कटिहार में तारिक अनवर ने बाढ़ पीड़ितों की मदद और जमीन सर्वे कार्य पर उठाए सवाल

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार में तारिक अनवर ने बाढ़ पीड़ितों की मदद और जमीन सर्वे कार्य पर उठाए सवाल


कटिहार, 22 सितम्बर (हि.स.)। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और कटिहार सांसद तारिक अनवर ने रविवार को कटिहार में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद, जमीन सर्वेक्षण कार्य और बिजली की अनियमित आपूर्ति पर बड़े बयान दिए।

सद्भावना भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में तारिक अनवर ने कहा कि जिले के मनिहारी और बरारी विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायतों में बाढ़ की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को अभी तक पर्याप्त राहत सामग्री नहीं मिल पाई है, जिससे उनकी स्थिति और भी खराब हो गई है।

इसके अलावा, तारिक अनवर ने बिहार में चल रहे जमीन सर्वेक्षण कार्य को जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस कार्य के लिए कोई तैयारी नहीं की, जिससे यह कार्य भ्रष्टाचारियों के लिए आमदनी का स्रोत बनकर रह गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जमीन सर्वेक्षण कार्य अविलंब बंद करने की मांग की।

तारिक अनवर ने बिजली की अनियमित आपूर्ति और स्मार्ट मीटर लगाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की बात कहती है, लेकिन कटिहार जिले में खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को बिजली की कम समय की आपूर्ति से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से बिजली की अनियमित आपूर्ति और स्मार्ट मीटर लगाने में भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की।

तारिक अनवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाढ़ पीड़ितों की मदद और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। कांग्रेस पार्टी लोगों के साथ खड़ी है और उनकी लड़ाई में सहयोग करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story