लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित : रवि प्रकाश

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित : रवि प्रकाश
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित : रवि प्रकाश


कटिहार, 25 जनवरी (हि.स.)। निबंध सह परामर्श केंद्र में आयोजित 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि आगामी लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

रवि प्रकाश ने कहा कि निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला के सभी मतदान केन्द्र भवनों, प्रखंड मुख्यालय, अनुमण्डल मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय में आज 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

रवि प्राकश ने कहा कि निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य निर्वाचक सूची में निर्वाचकों के पंजीकरण में वृद्धि लाना, मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना एवं निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाना है। प्रत्येक वर्ष में 04 अर्हता तिथि यथा 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर की अर्हता तिथि मानकर निर्वाचक सूची का पुनरीक्षण एवं पंजीकरण का कार्य कराती है। ताकि, 18 वर्ष के योग्य नागरिक अधिक-से-अधिक संख्या में अपना नाम निर्वाचक सूची में सम्मलित करा सकें।

डीएम ने कहा कि विधान सभा -2020 कोविड संक्रमण की चुनौतियों का सामना करते हुए निर्वाचन सम्पन्न कराये गये। निर्वाचन अवसर पर मतदाताओं की जागरूकता, चुनाव प्रबंधन, सभी राजनैतिक दलों के सक्रिय सहयोग एवं सभी प्रशासनिक पदाधिकारी के कठिन परिश्रम तथा जिला के सभी प्रेस प्रतिनिधियों के सराहनीय सहयोग के कारण जिलान्तर्गत सभी सातो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मे शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराया गया था। महिला मतदाताओं की जागरूकता के वजह से कटिहार जिला में 68.71 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जो काफी गौरव की बात रही है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची के अनुसार जिलान्तर्गत अब कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 12 हजार 820 हो गई है। जिसमें 1100802 पुरुष, 1011934 महिला तथा अन्य 84 मतदाता शामिल है। विगत पुनरीक्षण अवधि के अपेक्षा में वर्तमान पुनरीक्षण अवधि में अधिक से अधिक संख्या में 18-19 आयुवर्ग के भावी निर्वाचकों का नाम निर्वाचक सूची में सम्मिलित किया गया है। जिसमें पुरुष 14,280 व महिला मतदाता 9,279 शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के निदेशानुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरुवार 25 जनवरी को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित की गई। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य विषय वस्तु है ''वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम''।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story