तालाब में डूबे तीन मासूम, नहीं मिला शव
किशनगंज,04अगस्त(हि.स.)। बरसात आते ही लगातार बच्चों के तालाब में एवं नदी में डूबने की घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही हैं। इसी दौरान जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लिकोट थाना क्षेत्र के हाजीबस्ती गांव में स्नान करने के दौरान रविवार तीन मासूम पानी में डूब गये जो बीते पांच घंटे से अधिक समय से लापता है। घटना स्थल पर एसडीआरएफ टीम एवं स्थानीय ग्रामीणों की भारी मशक्कत के बाद भी बच्चे को नहीं ढूंढ पायी।
गौरतलब हो कि पानी में डूबे बच्चों में एक लड़की तथा दो लड़के हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। चारों तरफ लोग परेशान हैं घटना स्थल पर ठाकुरगंज सीओ, सुचिता कुमारी, एसएसबी के जवान समेत अन्य लोग घटना स्थल का जायजा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।