नेपाल बस हादसा में लापता ड्राइवर का सांकेतिक शव बनाकर किया गया अंतिम संस्कार

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल बस हादसा में लापता ड्राइवर का सांकेतिक शव बनाकर किया गया अंतिम संस्कार


नेपाल बस हादसा में लापता ड्राइवर का सांकेतिक शव बनाकर किया गया अंतिम संस्कार


पूर्वी चंपारण,20 जुलाई (हि.स.)।नेपाल के के त्रिशूली नदी में बस सहित लापता चालक के शव का इंतजार कर थक चुके परिजनो ने शनिवार को उसका कुश का सांकेतिक शव बना कर दाह संस्कार कर दिया। नेपाल के बीरगंज शहर के नगवा मुहल्ला निवासी ड्राइवर जवाहिर महतो का जिस समय सांकेतिक शव बनाया जा रहा था,उस समय पूरे मुहल्ले का माहौल गमगीम बन गया था।

परिजनो ने बताया कि अब इनलोगों ने उसके जिन्दा होने की संभावना नहीं रह गई है और नहीं उनके शव के मिलने का अब कोई आशा बचा है। गोताखोरों के द्वारा शव की टोह की जा रही थी तो इनलोगों ने इतने दिनों तक इंतजार किया। परिजन रोज जवाहीर महतो के शव को आने का इंतजार कर रहे थे।

अंतत: हिन्दू धर्म के परम्परा और मान्यता के अनुरूप इनलोगों ने कुश का शव बनाकर इनका दाह संस्कार कर दिया है।परंपरागत तरीके से पहले कुश के शव बनाकर उसे कफन दिया गया फिर विधिवत पचाठी को कंधा देकर परिजन श्मशान पहुंचे और क्रिया कर्म कर उनका अंतिम संस्कार किया।परिजनो ने बताया कि हिन्दू परम्परा के अनुरूप इनका बारहवी की जाएगी।उल्लेखनीय है,कि जवाहीर महतो लैडस्लाइड के दौरान त्रिशुली नदी में गिरे एंजल बस के ड्राइवर थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story