स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था


किशनगंज,14अगस्त(हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस और बांग्लादेश में उथल पुथल के बाद से जारी हिंसा और अंतरिम सरकार बनने के बाद जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटलों में पुलिस की ओर से सघन जांच की जा रही है। बुधवार को जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार ने कहा कि तमाम सीमावर्ती थानों को अलर्ट किया गया है। सीमावर्ती इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस की पैनी नजर है। हर एक गतिविधि पर किशनगंज पुलिस प्रशासन नजर बनायी हुई है।

उन्होंने कहा कि इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात पारामिलिट्री फोर्स, बीएसएफ के अधिकारियों के साथ समय-समय पर संपर्क स्थापित की जा रही है। जिले से सटे पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ भी संपर्क स्थापित किया गया है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि बंगलादेश बॉर्डर पर सुरक्षा के मद्देनजर बीएसएफ की ओर से अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story