स्वीप आइकॉन ने वोट के महत्व पर चलाया जागरूकता अभियान

स्वीप आइकॉन ने वोट के महत्व पर चलाया जागरूकता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
स्वीप आइकॉन ने वोट के महत्व पर चलाया जागरूकता अभियान




किशनगंज,14अप्रैल(हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, तुषार सिंगला के निर्देश पर लोकसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के उद्देश्य से मतदाताओं के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस मौके पर किशनगंज स्वीप आइकॉन, रोशनी परवीन ने सिंघिया कुलामनी के एबीसी कोचिंग सेंटर में 18 वर्ष की लड़की एवं लड़कों को मतदान का अधिकार एवं “मेरा वोट मेरा अधिकार” को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने अपना मत का अधिकार अपने भविष्य के बेहतर लीडर चुनने में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने की अपील की गई।साथ ही स्वीप आइकॉन रोशनी परवीन ने बच्चों के साथ मिलकर रंगोली बनाकर उनको जागरूक किया।

गौर करे की वोट देना नागरिकों का कर्तव्य है, जो लोकतंत्र की मूल भावना को बनाए रखने में मदद करता है, वोट देकर हम अपने देश के भविष्य का निर्माण करने में सक्रिय भागीदार बनते हैं, साथ ही वोट देने से नागरिकों को अपने अधिकारों की जागरूकता होती है और वे राजनीतिक प्रक्रिया में सक्रिय भाग लेते हैं, इसलिए, हमें सभी को मिलकर वोट करने के महत्व को समझना चाहिए और अपने मत को समझदारी से चुनना चाहिए,ताकि हमारे देश का विकास सुनिश्चित हो सके। जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद समाज सेविका किशनगंज की स्वीप आईकॉन रोशनी परवीन, सोशल एक्टिविस्ट सुप्रिया दास, के साथ-साथ कई अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story