स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित बैठक आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित बैठक आयोजित


किशनगंज,01अगस्त(हि.स.)। उप विकास आयुक्त, स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित बैठक डी.आर.डी.ए. के कनकई सभागार में गुरुवार को सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों, सभी प्रखण्ड पंचायतीराज पदाधिकारियों, प्रखण्ड समन्वयकों, LSBA, जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक जीविका एवं नगर परिषद एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गयी। उक्त बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत गांवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के नियमित रख-रखाव एवं संचालन से संबंधित विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमें प्रतिदिन घर-घर से कचरा संग्रहण कार्य WPU पर अपशिष्ट पृथक्करण एवं गीले कचरे से कम्पोस्ट निर्माण, उपयोगिता शुल्क संग्रहण तथा अपशिष्ट एवं कम्पोस्ट खाद की बिक्री से होने वाले आय की समीक्षा की गयी।

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को नियमित रूप से अपशिष्ट प्रबंधन कार्य संचालित करने एवं WPU पर निर्मित नाडेप टेंक में गीले कचरे से कम्पोस्ट निर्माण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्लास्टिक अपशिष्ट को किशनगंज प्रखण्ड में निर्मित PWMU केन्द्र पर भेजने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के रख-रखाव एवं संचालन में होने वाले व्यय से संबंधित बिन्दुओं को उठाया गया। इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त द्वारा ग्राम पंचायत के 15वीं वित्त एवं षष्टम वित्त आयोग की राशि का प्रावधान के अनुसार उपयोग करने एवं SBM, LSBA अंतर्गत उपयोगिता शुल्क संग्रहण तथा अपशिष्ट एवं कम्पोस्ट की बिक्री से होने वाले आय का उपयोग करने हेतु निर्देश दिया गया। उपयोगिता शुल्क संग्रहण में जीविका से साथ समन्वय स्थापित कर स्वयं सहायता समूहों का सहयोग प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया।

गौर करे कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संचालन में सभी के सहयोग की अपेक्षा की गयी एवं प्रखण्ड पंचायतीराज पदाधिकरियों एवं प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक जीविका को अपने प्रखण्ड अंतर्गत दो ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से संचालन की जिम्मेवारी दी गई। नगर परिषद एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियों को नगरीय क्षेत्र से संग्रहित अपशिष्ट को ग्राम पंचायत में निर्मित WPU पर उपलब्ध कराने हेतु उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु व्यवहार परिवर्तन से संबंधित IEC गतिविधियों का संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस हेतु जिला स्तर पर IEC गतिविधियों से संबंधित प्लान विकसित करने हेतु जिला सलाहकार को निर्देशित किया गया। सभी BDO एवं BPRO को SBM, LSBA अंतर्गत्त SLWM हेतु ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करायी गयी राशि का शत-प्रतिशत उपयोगिता प्रमाण पत्र (UC) उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही षष्टम वित्त आयोग की अवशेष राशि का व्यय करने एवं व्यय किये गये राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में निर्देशक, डी.आर.डी.ए., जिला समन्वयक एवं जिला सलाहाकार, एल.एस.बी.ए. उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story