राजद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हुए निलंबन मुक्त
अररिया 07 अगस्त(हि.स.)।
राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे का निलंबन पार्टी की ओर से वापस ले लिया गया है।
राजद के पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी अरुण कुमार की ओर से एक कार्यालय आदेश निकालकर निलंबन मुक्त की जानकारी राजद नेता अमित पूर्वे को दी है।निर्गत कार्यालय आदेश पत्रांक 396 दिनांक - 07.08.2024 में पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार आवेदनों पर विचार करते हुए निलंबन को वापस होने की बात कही गई।साथ ही पत्र में अमित पूर्वे को यह निर्देशित किया गया है कि आगे से पूर्व की भांति किसी तरह की गलती नहीं करेंगे तथा पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।
उल्लेखनीय हो कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा चुनाव से पहले राजद नेता अमित पूर्वे को छह सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।