आम नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करेंगे जिलाधिकारी
कटिहार, 23 दिसंबर (हि.स.)। सुशासन सप्ताह-प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी 24 दिसंबर को मनसाही और आजमनगर प्रखंड का भ्रमण करेंगे। वे दोपहर 12 बजे मनसाही प्रखंड और दोपहर 2 बजे आजमनगर प्रखंड स्थित शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे और आम नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण करना और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को सहजता से प्राप्त हो रहा है या नहीं, इसकी समीक्षा करना है।
जिलाधिकारी ने संबंधित प्रखंडों के निवासियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी समस्याओं और सुझावों को सीधे जिला स्तरीय पदाधिकारियों के समक्ष रखें, ताकि उनका तत्काल निस्तारण किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

