सुरक्षा के मद्देनजर शहर के विभिन्न होटलों में की गई जांच

WhatsApp Channel Join Now
सुरक्षा के मद्देनजर शहर के विभिन्न होटलों में की गई जांच


किशनगंज,14अगस्त(हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार को शहर के विभिन्न आवासीय होटलों की जांच की गई। जांच में पुलिस की टीम बारी बारी से विभिन्न होटलों में पहुंची। जहां होटल में रहने की क्षमता, रजिस्टर अपडेट आदि की जांच की गई। जांच में यह भी देखा गया की होटल में हाल के दिनों में बाहरी लोग तो नहीं ठहरे हैं। इसके अलावे कई निर्देश दिए गए।

जांच के दौरान होटल के रजिस्टर का मिलान किया गया और होटलों में ठहरने वाले लोगों से पहचान पत्र व ब्यौरा लिया जाता है या नहीं यह भी जांच की गई। इस बात की भी जांच की गयी कि होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर एसपी ने सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया है। इसी के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से एहतियातन होटलों की जांच का भी निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भी मौजूद थे।

पुलिस ने होटल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि होटलों में बाहर से आकर ठहरने वाले लोगों का पूरा ब्यौरा लें अगर किसी के भी संदिग्ध होने की जरा सी भी आशंका हुई तो तुरंत ही थाने को सूचना दें।इसे होटल संचालक आवश्यक समझें। सुरक्षा कारणों से ये अत्यंत आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story