सुरहा धार में डूबने से बारह साल के बालक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सुरहा धार में डूबने से बारह साल के बालक की मौत


अररिया 31 अगस्त(हि.स.)।

फारबिसगंज प्रखंड के खैरखां वार्ड संख्या 10, मंडल टोला स्थित सुरहा धार में डूबने से बारह साल के बालक सन्नी कुमार मंडल की मौत हो गई। सन्नी खैरखां प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के पिता संजय मंडल, बड़े पापा पंचम लाल मंडल, और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि घनश्याम प्रसाद दास ने बताया कि सन्नी शनिवार की दोपहर अपने खेत की ओर जाते समय सुरहा धार पार कर रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह धार में गिर गया।घटना के समय पास में मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया।जिससे अन्य ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सन्नी की खोजबीन शुरू की।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सन्नी को धार से बाहर निकाला और अनुमंडल अस्पताल लेकर गए।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सन्नी अपने पीछे तीन बहनें और दो भाई छोड़ गया है।

घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थाना की पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story