बीपीएससी के छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक ने सफलता का टिप्स दिया
सहरसा,23 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय प्रमंडलीय पुस्तकालय, सहरसा में बीपीएससी परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के बीच शनिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने डीसीएलआर की सराहना करते हुए सहरसा में संचालित हो रहे बीपीएससी तैयारी हेतु प्रेरणादायक कक्षा ली।
उन्होंने बीपीएससी की तैयारी करने के लिए कई टिप्स दिये। उन्होंने बताया कि शुरुआत एनसीईआरटी की कक्षा 6ठी से 12वीं तक की पुस्तकों से करनी चाहिए और एक अध्याय को 30 दिन और 20 दिन का अन्तराल देकर 3 बार रिभाइज कर लेने से उसकी अवधारणा समझने में आसानी होगी। हमें रटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उन्होंने भारत में पाश्चात्य शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अंग्रेजों द्वारा मैकाले शिक्षा नीति को क्यों लागू किया गया, उनका विकास कैसे हुआ और कैसे भारतीय लोग अंग्रेजी शिक्षा के प्रभाव में आये। उन्होंने छात्र-छात्राओं से इससे संबंधित कई प्रश्न भी पूछा जिनमें से कुछ छात्र-छात्राओं ने उत्तर दिया।उन्होंने 45 मिनट में ज्ञानवर्द्धन करते हुए आगे भी आने का आश्वासन दिया।
अपने बीच पुलिस अधीक्षक को एक शिक्षक और अग्रज के रूप में पाकर सभी छात्र छात्राएं उत्साहित थे। कक्षा से प्रस्थान के वक्त प्रमंडलीय पुस्तकालय परिसर में उन्होंने फलदार पौध का रोपण भी किया। इस अवसर पर शिवेंद्र,अलोक,संजय,गौरव, अविनाश, समाधी, राखी, नेहा,दिव्य ज्योति आरती,नीतम ,स्नेहा सहित सभी अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।