सहरसा-सुपौल-दरभंगा आनंद विहार के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ

WhatsApp Channel Join Now
सहरसा-सुपौल-दरभंगा आनंद विहार के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ


सहरसा-सुपौल-दरभंगा आनंद विहार के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ


सहरसा, 19 अगस्त (हि.स.)।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है। गाड़ी संख्या 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल सहरसा आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल 1 नवंबर तक 55-55 फेरे लगाएगी।

गाड़ी संख्या 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल सहरसा आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल:गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा समर स्पेशल 31 अक्टूबर तक बुधवार एवं शुक्रवार को छोड़कर प्रति दिन आनंद विहार टर्मिनल से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 04031 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल सहरसा से 18 अगस्त से 1 नवंबर तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर प्रति दिन दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4:10 पर बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन गढ़ बरूआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी इस ट्रेन में वातालुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोच उपलब्ध रहेगें।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story