मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी के तत्वाधान में सात दिवसीय समर कैम्प का समापन

मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी के तत्वाधान में सात दिवसीय समर कैम्प का समापन
WhatsApp Channel Join Now
मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी के तत्वाधान में सात दिवसीय समर कैम्प का समापन


पूर्वी चंपारण,02 जून (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी एवं सृष्टि शाखा द्वारा आयेजित सात दिवसीय समर कैम्प का रविवार को समापन हुआ।

इस मौके पर मंच द्धारा एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते मंच के अध्यक्ष यमुना सिकरिया ने कहा की मोतिहारी में पहली बार समर कैम्प आयोजित किया गया है।जिसमे चार वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चो ने भाग लिया और बेहतर नागरिक कुशल विधार्थी व राष्ट्र सेवा के समर्पण के गुर सीखे।

उन्होंने कहा कि समर कैंप में कई कला व गीत संगीत भी सिखाये गये। बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सृष्टि शाखा के अध्यक्ष अंजली केडिया, सुरुचि, मोहिनी, अमित, राधिका, सारिका, लावन्या, चाया, काजल दीपा, विनीता, शालू, सोनिया, दिव्या, सलोनी, अभिषेक, प्रतीक, शैल सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

इस मौके पर बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान से पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद डॉ शंभूनाथ सिकरिया ने कहा की बच्चों के समग्र विकास के लिए समाज मे बढ़ती कठिनाइयों को देखते हुए समर कैंप की सफलता के बाद विंटर कैम्प लगाने की बिचार किया गया है। ऐसे में स्वैच्छिक कोष इन बच्चो के खेलने कूदने का समान उपलब्ध कराने को कहा,जिस पर मंत्री ने इस मांग को पूरी करने को लेकर आश्वस्त किया।

शंभू सिकरिया ने अपने ट्रस्ट से सुभाष पार्क मे अपने तरफ से म्यूजिकल फाउंटेन और मोतिझील में फ्लोरोटीन रेस्टोरेंट देने की घोषणा की। साथ ही सरकार के पास लंबित राइफल ट्रेनिग कल्ब की अनुमति मिलने पर लड़कियों के लिए नि:शुल्क राइफल ट्रेनिंग क्लब खोलने की बात कही। जिस पर मंत्री ने की अनुमति दिलाने को लेकर आश्वस्त किया।

मौके पर उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, केबीसी विजेता सुशील कुमार, डॉ हेना चंद्रा, राहुल अग्रवाल, अनिरुद्ध लोहिया सृष्टि शाखा मोतिहारी की सारिका अग्रवाल उनकी प्रशिक्षु टीम एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम मे बच्चों ने बहुत हीं मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।

हिम्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

Share this story