सुगौली में विधुत पावर स्टेशन में आग लगने से घंटो बिजली रहा बाधित
पूर्वी चंपारण,21 अप्रैल(हि.स.)। जिले के सुगौली स्थित पावर सब स्टेशन परिसर में रविवार को अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग पूरे परिसर में फैल गयी जिसके कारण चारों तरफ अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मी और पहुंचे उपभोक्ता भागने लगे। स्थिति को देख पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति तुरन्त बन्द की गई।
जूनियर इंजीनियर दुर्गा नन्द यादव ने बताया कि बम्फर में स्पार्किंग से निकली चिंगारी नीचे गिरी और घास फूस में तुरन्त आग लग गई जो और चारों तरफ फैल गई, जिसको देखते हुए सुरक्षा कारणों से तुरन्त बिजली सप्लाई बंद की गई, जिससे करीब तीन घंटे से अधिक बिजली सप्लाई बाधित रहा। आग बुझने के बाद फिर से बिजली चालू किया गया।उन्होंने बताया कि पावर सब स्टेशन परिसर में आग लगने से कोई विशेष क्षति नही हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।