सुगौली में अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से युवक की मौत
पूर्वी चंपारण,30अप्रैल(हि.स.)। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में रक्सौल-सुगौली मुख्य मार्ग पर कॉलेज चौक के समीप ट्रक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना मंगलवार के पूर्वाह्न की है। बताया जा रहा है कि छपवा से रक्सौल जा रही एक तेज अनियन्त्रित ट्रक ने नगर पंचायत के कुरुम टोला निवासी शैलेश तिवारी को ठोकर मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां चिकित्सको ने उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया।जहाँ उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान नगर पंचायत क्षेत्र के कुरूम टोला निवासी चंद्र भूषण तिवारी के 35 वर्षीय पुत्र शैलेश तिवारी के रूप में हुई है। वही इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक गांव में कोहराम मचा है। जबकि परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।