सर्पदंश से दस साल की बच्ची की मौत
पूर्वी चंपारण,31 मई(हि.स.)। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के उत्तरी छपरा बहास पंचायत के मेहवा गांव में सांप के काटने से एक दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन में कोहराम मचा हुआ है। मृतका मेहवा गांव निवासी त्रिलोकी सहनी की पुत्री रंजनी कुमारी है।
स्थानीय लोगो के अनुसार मृतका बगीचे में गई थी। जहां उसे सांप ने डस लिया, जिसके बाद वह घर पहुंची लेकिन परिजनों को सांप के काटे जाने की बात देर से पता चली, जिसके बाद परिजन स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए मोतिहारी ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच-पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।उसके मरने की जानकारी मिलते हीं परिजन चीखने-चिल्लाने लगे।सर्पदंश से हुई बालिका की मौत की घटना से आस-पास के गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।