कौतुहल:एकाएक फटी धरती जमीन के नीचे समाहित हो गयी गाय

WhatsApp Channel Join Now
कौतुहल:एकाएक फटी धरती जमीन के नीचे समाहित हो गयी गाय


पूर्वी चंपारण,25 सितम्बर (हि.स.)। जिले के अरेराज प्रखंड क्षेत्र में एक वाक्या कौतुहल का विषय बना हुआ है।जहां एकाएक धरती फट गई और वहां बंधी गाय गड्डा में समाहित हो गयी।

इस बात की जानकारी मिलते ही उक्त वाक्या को देखने बड़ी संख्या में लोगो भीड़ उमड़ पड़ी। घटना अरेराज प्रखंड अंतर्गत मुंडा पंचायत के झखरा गांव में अवध सिंह के दरवाजे के सामने की है। जहां मंगलवार को आम के पेड़ के पास समतल भूमि में 14-15 फीट के वृत्त में मिट्टी करीब 15 फीट के आसपास नीचे धंस गयी। जिसमें दब कर अवध सिंह की एक गाय की मौत हो गई है। उसके बाद वहां अपरातफरी मच गई।

लोगों ने गाय को निकालने का प्रयास किया,तो गाय निकालने का प्रयास करने वाले लोग ही उसमे धंसने लगे। अंतत: लोगो का प्रयास विफल हो गया।स्थानीय जन प्रतिनिधियो ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन और पुरातात्विक विभाग को दी है।हालांकि अब तक कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है।फिलहाल क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story