20 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या
भागलपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर मोहल्ले में 20 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना को लेकर मृतक 20 वर्षीय प्रिंस कुमार के बड़े भाई सोनू ने बताया कि घर के सभी लोग बुआ के श्राद्ध में गए हुए थे और यह घर में अकेला था। सोनू अपने छोटे भाई को खोजता हुआ शनिवार सुबह जब घर पहुंचा तो देखा प्रिंस गमछे के सहारे पंखे से झूल रहा है।
आनन-फानन में सोनू के द्वारा परिजन को सूचना दी गई। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और प्रिंस को पंखे से निकालकर भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

