मिनीगन फैक्ट्री का सफल उद्भेदन एवं 975 बोतल कोरेक्स बरामद
सहरसा,18 जून (हि.स.)। जिले के पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत पामा पहाडपुर गगोत टोला वार्ड नंबर 16 में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया,जिसके पास से निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित हथियार एवं अन्य उपकरण बरामद किया गया।वही 97 लीटर से अधिक कोरेक्स कफ सिरप, एक क्रेटा कार भी बरामद किया गया है।
इस बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार नें मंगलवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कें निर्देशन में अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया कि पतरघट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि पतरघट थाना कांड संख्या-489/22 एवं 323/23 के फिरार अभियुक्त राजेश मंडल फिर से पतरघट थानान्तर्गत ग्राम पहाडपुर गगोत टोल वार्ड नम्बर-16 में देवकी मंडल के घर पर देवकी मंडल लडका के साथ अवैध हथियार का निर्माण कर रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में पतरघट पुलिस एवं पस्तपार पुलिस के साथ टीम बनाकर छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में मिनीगण फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। साथ बनाने वाला औजार के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही पूर्ण निर्मित, अर्धनिर्मित हथियार एवं हथियार बनाने के औजार बरामद किया गया।इस संबंध में पतरघट थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दो देशी कट्टा, दो बैरल,एक इलेक्ट्रीक कटर,एक छोटा लेथ मशीन,एक हेक्सा ब्लेड,एक फाईल एवं अर्धनिर्मित पार्ट्स बरामद किया गया।वही राजेश मंडल, पिता-गजेन्द्र मंडल,सिन्टू मंडल, पिता-देवकी मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इसपर कई आपराधिक मामले दर्ज है।
बताया गया कि पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री, मण्डारण, एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में पस्तपार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक काला रंग का क्रेटा गाड़ी जिसका रजि बी आर 19-एल-5868 है। जो अवैध कोरेक्स लेकर गवालपाडा मधेपुरा की ओर से पस्तपार की तरफ आ रहा है।
सूचना मिलते ही पस्तपार थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी,कर्मी के द्वारा मधेपुरा-पस्तपार सीमा पर वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन जॉच के क्रम में एक क्रेटा कार काफी तेजी से आते देख उसे रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक के द्वारा गाडी को तेजी से भगाने लगा, जिसका पुलिस वाहन से पीछा किया गया तथा सहयोग हेतु पतरघट थाना को भी सूचीत किया गया।उक्त क्रेटा कार में सवार व्यक्ति पस्तपार थाना क्षेत्र अन्तर्गत रहुआ हसान टोल गांव के थोडा पहले एक पीपल गाछ के पास गाड़ी को रोककर उसमें से चार व्यक्ति काफी तेजी से उतरकर फरार हो गए।वही गाड़ी में से उजला रंग का चार बोरा जिसमें कुछ समान था उसे पीपल गाछ के पास गढ़ा में फेक दिया। फेके हुए समान की देखरेख के लिए पतरंघट पुलिस पीपल गाछ के पास ही रूक गयी। उक्त क्रेटा कार में सवार व्यक्ति गाड़ी से पुनः भागने लगे तत्पशचात् पस्तपार थानाध्यक्ष के द्वारा पीछा किया गया लेकिन पस्तपार थाना क्षेत्र अन्तर्गत रहुआ हसान टोल गांव में किसी घर के पास गाड़ी क खड़ा कर सवार चारों व्यक्ति गली कुच्ची का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
इस संबंध में पस्तपार थाना में बिहार मधनिषेध एन उत्पाद अधि०-2022 संशोधित मामला दर्ज किया गया।वही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।इस अवसर पर कोडिन युक्त कफ सिरफ-975 पीस कुल मात्रा-97.500 लीटर एवं एक कार बरामद किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा