बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सब-इंस्पेक्टर संजीव की हार्ट अटैक से मौत
मुजफ्फरपुर, 07 दिसंबर (हि.स.)। पटना के रामकृष्ण नगर पुलिस स्टेशन में तैनात 2009 बैच के सब-इंस्पेक्टर संजीव कुमार की आज हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के कांटी पुलिस थाना क्षेत्र के शेरना गांव के रहने वाले थे। इस दुखद खबर के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
संजीव कुमार, जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी, को शनिवार (6 दिसंबर, 2025) की शाम अचानक सीने में दर्द हुआ। उन्हें तत्काल इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी मौत का कारण गंभीर हृदय आघात था।
इस घटना की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव शेरना में मातम छा गया। परिवार और रिश्तेदारों के बीच कोहराम मच गया। गांव वालों ने संजीव कुमार को एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी और नेक इंसान के तौर पर याद किया।
संजीव अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। पटना पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव लाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कुमार

