अमेरिका में आयोजित सोटो कप की इंटरनेशनल चैंपियनशिप में छात्र वीरेन्द्र भाग लेंगे

अमेरिका में आयोजित सोटो कप की इंटरनेशनल चैंपियनशिप में छात्र वीरेन्द्र भाग लेंगे
WhatsApp Channel Join Now
अमेरिका में आयोजित सोटो कप की इंटरनेशनल चैंपियनशिप में छात्र वीरेन्द्र भाग लेंगे


सहरसा,10 जनवरी (हि.स.)।राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ अमरनाथ चौधरी ने इंटरनेशनल सोटोकेन कराटे सोबूकाई फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ''ऑल इंडिया सोटो कप, थर्ड आइएसकेएफ नेशनल कराटे चैंपियनशिप'' में कुमिते में गोल्ड मेडल और काता में ब्रांज मेडल प्राप्त करने वाले बीए पार्ट थर्ड के छात्र वीरेन्द्र तांती को सम्मानित किया और अमेरिका में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीत कर लाने के लिए शुभकामना दी है।

प्रधानाचार्य डॉ चौधरी ने कहा कि वीरेन्द्र ने यह मेडेल जीत कर पूरे बिहार में राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय का नाम रौशन किया और यहां के छात्रों के लिए एक मिशाल तैयार किया है।आइएसकेएफ द्वारा हरियाणा के कुरूक्षेत्र में दिनांक 5-7 जनवरी को यह नेशनल कराटे चैंपियनशिप आयोजित किया गया था। कुमिते में विरेन्द्र का फाइट पश्चिम बंगाल से हुआ था। 3 मिनट का गेम था जिसमें विरेन्द्र ने केवल 36 सेकेण्ड में 0-8 से जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।वही काता में उसने तीसरा स्थान पाकर ब्रांज मेडल प्राप्त किया है।अब विरेन्द्र को मई-जून में अमेरिका में आयोजित होनेवाली सोटो कप की इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लेना है।

राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ ललित नारायण मिश्र ने कहा कि वीरेन्द्र पढ़ाई और कराटे दोनों में अच्छा कर रहा है और बड़ा ही अनुशासित लड़का है। क्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी लगन और जोर शोर से चल रही है। हमें विश्वास है कि इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भी हम मेडल लेकर आऐंगे। इस अवसर पर डॉ किशोर नाथ झा, डॉ राजीव कुमार झा, डॉपीसी पाठक, डॉ बीडी चौधरी, डॉ इन्द्रकांत झा, डॉ कविता कुमारी, डॉ अपर्णा कुमारी, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ अक्षय कुमार चौधरी, डॉ आलोक कुमार, डॉ कमलाकांत झा, डॉ बिलो राम, डॉ दीपेश कुमार, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ नवीउल इस्लाम, डॉ सुमंत कुमार, डॉ अरूप श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story