फारबिसगंज में छात्रा ने तड़ातड़ चप्पल से कर दी मनचले पिटाई

फारबिसगंज में छात्रा ने तड़ातड़ चप्पल से कर दी मनचले पिटाई
WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज में छात्रा ने तड़ातड़ चप्पल से कर दी मनचले पिटाई


फारबिसगंज में छात्रा ने तड़ातड़ चप्पल से कर दी मनचले पिटाई


फारबिसगंज में छात्रा ने तड़ातड़ चप्पल से कर दी मनचले पिटाई


फारबिसगंज में छात्रा ने तड़ातड़ चप्पल से कर दी मनचले पिटाई


फारबिसगंज में छात्रा ने तड़ातड़ चप्पल से कर दी मनचले पिटाई


फारबिसगंज/अररिया, 16 मई (हि.स.)।फारबिसगंज के कॉलेज चौक स्थित कॉलेज गेट के समीप छात्रा ने एक मनचले की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में लड़की कहती हुई नजर आ रही है कि गाली बकेगा, छेड़छाड़ करेगा और दनदना कर चप्पल से मनचले की पिटाई करती जा रही है। वही, खड़े लोग इस लड़ाई का वीडियो बनाते हुए और कहते हुए दिख रहे है। लड़की में दम है, यही होना चाहिए सब लड़की में कोई छेड़े तो ऐसी ही पिटना चाहिए ।

प्रिंस कुमार/हिन्दुस्थान समाचार /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story