खेलने के क्रम में डूबे छात्र का स्थानीय गोताखोरों ने निकाला शव
अररिया 15 जनवरी(हि.स.)। बिहार में फारबिसगंज के रामपुर उत्तर स्थित प्लस टू अंबेडकर आवासीय विद्यालय में बुधवार की शाम ग्यारहवीं क्लास का छात्र फुटबॉल खेलने के दौरान विद्यालय से सटे गहरे तालाब में गेंद निकालने के लिए कूद पड़ा था और छात्र गहरे पानी में डूब गया था। जिसका शव गुरुवार को स्थानीय गोताखोरों के द्वारा निकाला गया।
मृतक छात्र की पहचान पूर्णिया जिला के गोलाबाड़ी निवासी लालचंद हांसदा के रूप में की गई। वह दो माह पहले ही ग्यारहवीं क्लास में विज्ञान विषय रखने के कारण प्लस टू अंबेडकर आवासीय विद्यालय में स्थानांतरित होकर आया था। दसवीं क्लास उन्होंने बुढ़िया गोला आदिवासी स्कूल से उत्तीर्ण किया था।छात्र के तालाब में डूब जाने की सूचना पर उनके पिता सहित अन्य परिजन स्कूल पहुंचे और शव को देखकर चीत्कार फाड़ फाड़कर रोने लगे।परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर घटना के बाद सूचना नहीं देने का आरोप लगाया।
गुरुवार को शव के निकलने के बाद उसे आनन फानन में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया,जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी ग्यारहवीं क्लास के छात्र रोशन मरांडी ने बताया कि स्कूल से अनुमति लेने के बाद स्कूल परिसर से बाहर बने मैदान में बुधवार शाम को वे लोग फुटबॉल खेल रहे थे।फुटबॉल खेलने के क्रम में गेंद बगल के तालाब में चला गया,जिसे निकालने के लिए लालचंद हांसदा यह कहकर चला गया कि उन्हें तैरने के लिए आता है।इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।उनको डूबते हुए देख दो अन्य छात्र भी तालाब में कूदे,लेकिन गहरे पानी के कारण दोनों छात्र बाहर निकल गए।जिसके बाद उनलोगों ने स्कूल में जाकर सबों को जानकारी दी।
हॉस्टल में रह रहे छात्र के डूबने की जानकारी जब प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तब बुधवार शाम में एसडीओ रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और तलाशी करवाई,लेकिन बुधवार देर रात तक कामयाबी नहीं मिल पाई।मौके पर अररिया से जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार सिंह भी पहुंचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

