पांचवे दिन भी जारी रहा सफाई कर्मियों का हड़ताल
भागलपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाईकर्मियों का वेतन और पीएफ की राशि का भुगतान नहीं होने पर पांचवें दिन रविवार को भी हड़ताल जारी रखा।
सभी हड़ताली सफाई कर्मचारी स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल के आवास पर अपनी मांगों को रखते हुए अपनी समस्या सुनाई। वहीं स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने सफाई कर्मीयों की बात सुनते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा भूषण कुमार से दुरभाष पर बातचीत करते हुए सभी सफाईकर्मियों की समस्या की निदान करने की बात कही।
कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा भूषण कुमार ने सभी सफाईकर्मियों से मंगलवार को एक बैठक करते हुए सभी सफाईकर्मियों की समस्या निदान करने की बात कही। सफाई कर्मियों ने कहा कि जबतक सारी समस्या का निदान नहीं होगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

