शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए किए गए हैं कड़े बंदोबस्त, शौचालय में भी लगेगा जैमर
बेगूसराय, 05 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित होने वाले अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-2.0) के सफल और कदाचार मुक्त संचालन की तैयारी कर ली गई है। बेगूसराय में आठ दिसम्बर को नौ, नौ दिसम्बर को 14, दस दिसम्बर को आठ तथा 14 एवं 15 दिसम्बर को 14-17 केन्द्रों पर एक पाली में परीक्षा होगी।
डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेन्द्र कुमार ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, केंद्राधीक्षक एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आज कंकौल में नवनिर्मित प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी भवन संयुक्त ब्रीफ किया। मौके पर सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीएम एवं एसपी ने कहा कि यह परीक्षा राज्य के लिए अति प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा है। परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा संपादित कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षा अवधि में धारा-144 का गंभीरता से पालन कराने तथा परीक्षा केंद्रों के आसपास के स्टेशनरी एवं फोटोकॉपी दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया। परीक्षा कक्ष में किसी भी परिस्थिति में मोबाइल फोन नहीं रहेगा। परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करना है। स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में सुबह 09.30 बजे से उम्मीदवारों की सघन जांच होगी।
मुख्य प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई-एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान कर अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अभ्यर्थी के पहचान में किसी प्रकार का संशय होने पर केन्द्राधीक्षक आयोग से सम्पर्क कर पहचान सुनिश्चित करने के बाद परीक्षा में सम्मिलित करेंगें। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
परीक्षा कक्ष में वीक्षक परीक्षार्थियों की जांच के बाद 11:15 बजे से बायोमेट्रिक प्रक्रिया की जाएगी। 11:45 बजे परीक्षा कक्ष में प्रश्न पुस्तिकाओं का बैग खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी तथा 11:55 बजे तक वितरण कर 12 बजे परीक्षा शुरू होगी। उत्तर पत्रक वीक्षक के पास जमा करने के बाद भी परीक्षा समाप्त होने तक किसी परीक्षार्थी को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।
परीक्षार्थी ई-एडमिट कार्ड, फोटो आईडी, नीला एवं काला बॉल पेन तथा फोटो के अतिरिक्त कोई भी सामान परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे। सभी केंद्रों पर परीक्षा कक्ष के साथ शौचालय सहित अन्य स्थानों पर भी मोबाइल जैमर लगाया जाएगा। परीक्षा कक्ष, बाथरूम एवं मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी तथा इसका लाइव फीड जिला नियंत्रण कक्ष में भी दिया जाएगा।
डीएम एवं एसपी ने बताया कि परीक्षार्थियों की संख्या के मद्देनजर समुचित ट्रैफिक प्रबंधन के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस टीम एवं जिला अग्निशमन दस्ता को भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष एक्टिव रहेगा। बेगूसराय एवं तेघड़ा के एसडीओ तथा डीएसपी परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।