सहरसा में बिजली बिल बकायेदारों पर सख्ती, 1175 उपभोक्ताओं की काटी गई बिजली

WhatsApp Channel Join Now
सहरसा में बिजली बिल बकायेदारों पर सख्ती, 1175 उपभोक्ताओं की काटी गई बिजली


सहरसा में बिजली बिल बकायेदारों पर सख्ती, 1175 उपभोक्ताओं की काटी गई बिजली


सहरसा, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले में बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान शुरू किया है। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के अंतर्गत सहरसा शहरी, सहरसा ग्रामीण और सौर बाजार अवर प्रमंडल क्षेत्रों में बकायेदार उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति लगातार काटी जा रही है। इस कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा अमित कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि अभियान के तहत अधिक बकाया रखने वाले बड़े बकायेदारों के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक एक बार भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। चिन्हित उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि जमा नहीं किए जाने पर उनके परिसरों की विद्युत आपूर्ति विच्छेद की जा रही है।

उन्होंने जानकारी दी कि दिसंबर 2025 माह में अब तक कुल 1175 बकायेदार उपभोक्ताओं का अस्थायी रूप से विद्युत कनेक्शन काटा जा चुका है। साथ ही विभागीय टीम लगातार फील्ड में जाकर बकाया वसूली और कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई कर रही है।

कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिनकी बिजली काट दी गई है, वे बकाया राशि और निर्धारित आरसी शुल्क जमा कर ही कनेक्शन पुनः चालू कराएं। बिना भुगतान के अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाए जाने पर विद्युत अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार यह अभियान केवल राजस्व वसूली तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य बिजली चोरी और अवैध उपयोग पर प्रभावी रोक लगाना भी है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

Share this story