अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर नुक्कड़ नाटक व जागरुकता रैली आयोजित

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर नुक्कड़ नाटक व जागरुकता रैली आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर नुक्कड़ नाटक व जागरुकता रैली आयोजित


अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर नुक्कड़ नाटक व जागरुकता रैली आयोजित


अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर नुक्कड़ नाटक व जागरुकता रैली आयोजित


सहरसा,26 जून (हि.स.)।अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर सहरसा मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। इसके लिए मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी, सिपाही एवं कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस मद्यनिषेध कार्यालय लौट आया। इसके अलावे शहर के विभिन्न भागों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया।

इस दौरान रेलवे जंक्शन एवं मद्यनिषेध कार्यालय पर आयोजीत नुक्कड़ नाटक में दर्शकों की काफी भीड़ जुटी थी। जिसमे नाट्य रूपांतरण के माध्यम से कलाकारों द्वारा लोगों को नशा से होने वाली हानि के प्रति जागरूक किया गया।मौके पर मौजूद सहायक आयुक्त मद्यनिषेध संजीव कुमार ठाकुर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया। इसमे मुख्य रूप से जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही विभाग का मोबाइल नंबर जारी कर लोगों से आग्रह किया कि शराब के अवैध कारोबार की रोकथाम की जानकारी देकर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग को सहयोग करें।साथ ही किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहकर स्वस्थ जीवन यापन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story