अररिया में अजीबोगरीब कारनामा, नहर के बजाय खेत में ही बना दिया पुल

WhatsApp Channel Join Now
अररिया में अजीबोगरीब कारनामा, नहर के बजाय खेत में ही बना दिया पुल


फारबिसगंज/ अररिया , 4 अगस्त (हि.स.)।देश में अभी बारिश का मौसम है और वही, बीते दिनों बिहार के कई अलग अलग जिलों में पुलों के ढहने की काफी चर्चा हो रही है। लेकिन अभी जो खबर है वो बिहार की है और ये किसी पुल के ढहने की नहीं बल्कि एक ऐसे पुल के निर्माण की है जो की आम जनता के लिए किसी काम का नहीं है। वही, दिलचस्प बात जो सामने आया है की लोगों का कहना है की आनन-फानन में इस पुल का निर्माण नहर पर ना कर खेत में ही कर दिया गया है। यह पुल अब यहां के लोगों के लिए परेशानी बनकर खड़ा है। दरअसल, ये मामला अररिया जिले के रानीगंज के परमानंदपुर गांव का है जहाँ खेत के बीच में ही पुल बना दी गई वही, पुल के दोनों और कोई सड़क नहीं है।

लोगों का कहना है की पुल के दोनों ओर सड़क बनेगी भी या नहीं इसको लेकर भी गांव के लोगों में संशय की स्थिति है। गांव के रहने वाले कृत्यानंद मडल, पप्पू मंडल समेत गांव के अन्य लोगों ने बताया कि खेत के बीचों-बीच यह पुल करीब 6 महीने से बना हुआ है। सबसे बड़ी दिलचस्प बात यह भी कि यह पुल किस उद्देश्य से बनाया गया है इसका भी जिक्र यहां नहीं किया गया है। पुल बनाने की वजह को लेकर कोई बोर्ड इत्यादि भी यहां नहीं लगाया गया है। मुश्किल यह है कि इस पुल के बन जाने से गाँव के लोगों का रास्ता ही बाधित हो गया और परेशानी खड़ी कर दी है।

वही, इस गाँव के लोगों का कहना है कि जब इस पुल का निर्माण नहीं हुआ था तब वो इसी रास्ते से होकर धार के उस पार जाते थे। लेकिन यह पुल बन जाने से उनका रास्ता भी बाधित हो गया है।

कई गांव वालों का कहना है कि उनकी सारी खेती-बाड़ी धार के उस पार ही है। पुल के बनने के बाद किसी भी तरह का सड़क निर्माण नहीं किया गया है। गाँव के लोगों ने चेतावनी दी है कि करोड़ों रुपये की लागत से बनी इस पुल के अगर दोनों तरफ सड़क नहीं बनाई गई तो वो आंदोलन करेंगे ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story