छपरा और सोनपुर के बाद अन्य निकायों में भी बनेंगे एसटीपी

WhatsApp Channel Join Now
छपरा और सोनपुर के बाद अन्य निकायों में भी बनेंगे एसटीपी


छपरा और सोनपुर के बाद अन्य निकायों में भी बनेंगे एसटीपी


सारण, 06 जनवरी (हि.स.)।छपरा जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंगलवार को नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान जिले में गंगा और अन्य नदियों के संरक्षण, घाटों के सौंदर्यीकरण और अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

बैठक में बुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वर्तमान में मांझी में अटल घाट के विकास का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने रिवर फ्रंट डेवलपमेंट को विस्तार देने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले के अन्य उपयुक्त स्थलों को चिह्नित कर उनके विकास का प्रस्ताव तैयार करें। विशेष रूप से इन घाटों पर भव्य आरती के आयोजन के लिए अलग से प्लेटफॉर्म बनाने की योजना को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया।

जिले में प्रदूषण नियंत्रण पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने निम्नलिखित निर्देश दिए छपरा और सोनपुर में वर्तमान में STP क्रियाशील हैं। अन्य सभी नगर निकायों में भी STP निर्माण के लिए जल्द से जल्द जमीन चिह्नित करने को कहा गया है, छपरा एसटीपी से प्रतिदिन निकलने वाले 100-200 किलोग्राम सॉलिड स्लज कीचड़ का उपयोग वर्मीकम्पोस्ट के रूप में करने की योजना है ।

जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को 15 दिनों के भीतर इसकी गुणवत्ता जाँच और प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, छपरा नगर निगम द्वारा श्यामचक में MRF बनाने की प्रक्रिया जारी है। नगर आयुक्त ने बताया कि इसकी निविदा प्रक्रियाधीन है। इसके शुरू होने से कचरे का पृथकीकरण और निस्तारण आसान हो जाएगा।

जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सभी नगर निकायों में निरंतर छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही, आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएचईडी को पानी की गुणवत्ता की नियमित लैब टेस्टिंग सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में विद्युत शवदाह गृह के निर्माण के लिए भी विभिन्न निकायों को भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया ताकि दाह संस्कार के कारण होने वाले नदी प्रदूषण को रोका जा सके।

बैठक में नगर आयुक्त, प्रभारी उपविकास आयुक्त, निदेशक एनईपी, जिला पंचायतराज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बुडको, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, वन विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story