राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन


राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन


राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन


राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन


मधुबनी,2 नवम्बर, (हि.स.)। जिला के पंडौल प्रखंड में गुरुवार को राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारम्भ हुई।कार्यक्रम का आगाज उद्घाटन डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन। इस अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा विलक्षण नृत्य-संगीत प्रस्तुतीकरण हुई। चार दिवसीय कार्यक्रम पांच नवम्बर चलेगा।

डीएम ने कहा कि राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता आयोजन जिला के लिए गौरव की बात है।कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है। जीत सदैव खेल भावना की होती है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पंडौल उच्च विद्यालय के प्रांगण में राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारम्भ गुरुवार को सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता में बिहार के सभी अड़तीस जिलों के लगभग 1400 प्रतिभागी 120 टीम प्रबंधक, 15 तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम पंडौल उच्च विद्यालय के प्रांगण में बने स्टेडियम में गुरुवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता में चयनित बच्चों राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उड़ीसा भुवनेश्वर तथा पुणे जाएगा।डीएम ने कहा सरकार राज्य के चौमुखी विकास के लिए राज्य के मानव संसाधन को उनके कार्य तथा क्षमता के अनकूल क्षेत्र में अवसर प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।

राज्य के प्रतिभागिओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी को विभाग द्वारा विशेष प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाता है । डीएम ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। अवसर पर डीडीसी विशाल राज,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला खेल पदाधिकारी मयंक सिंह, सचिव,बिहार रग्बी,बीडीओ पंडौल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story