लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में संस्थापक स्व.डॉ पी.के.सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजित

लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में संस्थापक स्व.डॉ पी.के.सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में संस्थापक स्व.डॉ पी.के.सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजित


सहरसा,11 मई (हि.स.)। लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अपने प्रांगण में धवल संगमरमर से निर्मित संस्थापक और शहर के जाने माने हस्ती स्व. डॉ प्रभास कुमार सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित किया गया।

यह समारोह अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर लॉर्ड बुद्धा शिक्षा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष सरदार तरनजीत सिंह द्वारा किया गया।समारोह में संस्थान की सचिव डॉ कल्याणी सिंह एवं कार्यपालक निदेशक डॉ शुभम कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारीगण के साथ कोशी क्षेत्र के गणमान्य सम्मानित अतिथियों एवं संस्थान के मेडिकल कॉलेज,फार्मेसी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, निःसंतान निवारण केंद्र के कार्यरत सभी चिकित्सक, शिक्षकगण,चिकित्सा पदाधिकारी एवं समस्त कर्मचारीगण तथा संस्थान में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर 3.0 टेस्ला एमआरआई मशीन का भी भव्य शुभारम्भ भी किया गया। यह कोशी क्षेत्र की पहली 3.0 टेस्ला जैसी अत्याधुनिक एमआरआई मशीन है। शहर के सबसे कम मूल्य पर यहां जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का सपना भी डॉ पीके सिंह का था जो आज साकार हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story