स्टेट ट्यूबेल का मोटर जलने के बाद किसानो में आक्रोश

स्टेट ट्यूबेल का मोटर जलने के बाद किसानो में आक्रोश
WhatsApp Channel Join Now
स्टेट ट्यूबेल का मोटर जलने के बाद किसानो में आक्रोश


-रवि सिंचाई होगी प्रभावित

-सिंचाई को कोई दूसरा साधन नही

पूर्वी चंपारण,15नवंबर(हि.स.)। जिले के संग्रामपुर प्रखंड के पश्चमी मधुबनी पंचायत अंतर्गत मुरली निजामत राजस्व गांव में स्थित स्टेट ट्यूबवेल का मोटर जलने से किसानो मे आक्रोश व्याप्त है।आक्रोशित किसानों ने बुधवार को स्टेट ट्यूबवेल के समीप विभाग लापरवाही के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। किसानों ने बताया कि कई बार विभागीय जेई को दूरभाष से जानकारी दी गई उसके बावजूद भी दो माह में मोटर नही बना । मुरली निजामत राजस्व गांव के सैकड़ों एकड़ फसल सिंचाई का कोई दूसरा साधन नही है । अगर समय रहते मोटर नही बना तो रबी सीजन शुरू हो चुका है। अगर ससमय मोटर की मरम्मति नही होगा तो गेंहू,मक्का सहित अन्य रबी फसल सिंचाई के अभाव में बेहतर उपज नही हो सकेंगा ।जिसको लेकर किसान चिंतित है।

पीचडी विभाग के जेई लड्डू कुमार ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि किसानों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है। सरकार के निर्देशानुसार पंचायत का स्टेट्यूबेल का मरम्मती करवाने को लेकर प्राकलन बनाकर सरकार को भेजा जा रहा है। जल्द ही किसानो को समाधान मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story