राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित
सहरसा,02 नवंबर (हि.स.)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन सहरसा के संयुक्त तत्वावधान में जिले में राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता के सफल संचालनार्थ गुरुवार को जिला अधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी राज्य स्तरीय क्रिकेट अंडर-19 बालक प्रतियोगिता से संबंधित निर्णय लिए गए।
उन्होंने बताया कि 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। जिसमें संपूर्ण राज्य के सभी जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस अवसर पर खिलाड़ियों के आवासन स्थल हेतु खेल भवन तथा खेल मैदान के रूप में आउटडोर स्टेडियम तथा पटेल मैदान को चुना गया।
बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी जिला खेल प्राधिकारी, जिला क्रिकेट संघ के सचिव विश्वजीत बनर्जी, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अखिलेश कुमार सिंह, प्रशिक्षक रोशन कुमार सिंह,वरीय क्रिकेट खिलाड़ी आकाश भारद्वाज एवं समृद्धि कात्यायन तथा कार्यालय सहायक शीलू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।