राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता 19 जुलाई से सीवान मे आयोजित
सहरसा,06 जुलाई (हि.स.)। बिहार राज्य राइफल संघ द्वारा राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता की तिथि घोषित कर दी गई है।
चौंतीसवें बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन सीवान में 19 जुलाई से 23 जुलाई तक किया जाएगा। बिहार राज्य राईफल संघ द्वारा विज्ञानानंद शूटिंग क्लब सीवान के रेंज पर सभी फार्मेट की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा।
सहरसा राइफल संघ के सचिव त्रिदिव सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को आनलाईन आवेदन करना होगा। नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया की वेबसाईट के माध्यम से इच्छुक व्यक्ति अपने आयु वर्ग के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद सहरसा राइफल संघ के द्वारा संपुष्टि के उपरांत उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित होगी एवं उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शूटर कार्ड भी आनलाईन ही निर्गत किया जाएगा जिसे वे एनआरएआई के वेबसाईट पर लाग इन कर डाउनलोड कर सकेंगे।
राइफल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आत्मानंद झा एवं उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह के साथ साथ सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक खिलाड़ीयों एवं लोगों को शूटिंग जैसे महत्वपूर्ण एवं रोमांचक खेल को अपनाने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।