तुषार राज ने राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

WhatsApp Channel Join Now
तुषार राज ने राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक


अररिया 22 जुलाई(हि.स.)।

जिले के कुर्साकांटा के खुटाहरा निवासी पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र कुमार सिंह मुन्ना के पुत्र तुषार राज ने एकबार फिर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है।उसने पटना के पाटलिपुत्रा कॉम्प्लेक्स में 19 से 21 जुलाई तक आयोजित 90 वां बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स के दो प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रतिस्पर्धा में बिहार के सभी 38 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।

तुषार राज ने चार सौ मीटर रेस और चार सौ मीटर हर्डल रेस प्रतियोगिता में यह मेडल और कप अपने नाम किया। तुषार ने बताया कि उसे इस प्रतियोगिता के सचिव लियाकत अली के हाथों पुरस्कृत किया गया। तुषार वर्ष 2023 में भी पटना में इसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीत चुका है। उसने बताया कि उसका सपना देश के लिये गोल्ड मेडल जीतने का है।

इधर तुषार राज की इस सफलता पर उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने तुषार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई दिया है। बधाई देने वालों में विधायक विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह, प्रणव गुप्ता, मो. जमील, अधिवक्ता सुशील झा, भाजपा नेत्री बुलबुल सिंह, अंजू लता झा, रामकुमार गुप्ता, सुभाष साह, विकास साह, चुन्ना सिंह, इंद्रानंद सिंह, पंकज सिंह, लड्डू सिंह, श्रवण सिंह, जितेंद्र गोस्वामी आदि हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story