स्व.शरद यादव की स्मृति में राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का होगा आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
स्व.शरद यादव की स्मृति में राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का होगा आयोजन


सहरसा,02 नवंबर (हि.स.)। जिला बॉल बैडमिंटन संघ की बैठक जिला पार्षद उपाध्यक्ष के आवास पर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में मंडल मसीहा स्वर्गीय शरद यादव के नाम पर 30वीं बिहार राज्य बालक /बालिका राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन सौर बाजार स्थित सहुरिया पूर्वी पंचायत में आयोजन किया जाएगा।

जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव अंशु कुमार मिश्रा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में संपूर्ण बिहार के सभी जिला के बालक व बालिका की टीम भाग लेने जा रही है। लगभग 350 खिलाड़ी व ऑफिशियल का जमावड़ा इस आयोजन में लगेगा। यह आयोजन सौर बाजार स्थित सहुरिया पूर्वी पंचायत में दिनांक 24 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगी।

जिला बॉल बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष धीरज सम्राट ने कहा कि आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आने वाले खिलाड़ी और ऑफिशियल को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। साथ ही आयोजन ग्रामीण इलाका में बच्चों के समुचित विकास व गांव में भी खेल का माहौल बने इसी के लिए किया जा रहा है।

जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सक्रिय सदस्य सुरेंद्र यादव,सुजीत कुमार,नीरज कुमार,मोबिन आलम,शंकर मंडल,राजू कुमार,सुकेश कुमार, कारी यादव,मौसम कुमार,गोलू कुमार,विकास कुमार,सनी पासवान,राजेश राम,सुनील राय व अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story