एसएसपी ने पुलिस केंद्र में ली परेड की सलामी, प्रशिक्षुओं को दिया फिटनेस और अनुशासन का मंत्र

WhatsApp Channel Join Now
एसएसपी ने पुलिस केंद्र में ली परेड की सलामी, प्रशिक्षुओं को दिया फिटनेस और अनुशासन का मंत्र


एसएसपी ने पुलिस केंद्र में ली परेड की सलामी, प्रशिक्षुओं को दिया फिटनेस और अनुशासन का मंत्र


सारण, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले की कानून- व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिस बल की कार्यक्षमता को निखारने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस केंद्र में परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का विधिवत निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली।

उन्होंने मैदान में मौजूद पुलिसकर्मियों के पहनावा, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस और ड्रिल कौशल का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिसिंग में अनुशासन और वर्दी की गरिमा सर्वोपरि है। बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों के पी.टी. और परेड प्रदर्शन को देखा। प्रशिक्षुओं के समर्पण और जज्बे की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग और जनता में विश्वास कायम करने के लिए पुलिस बल का शारीरिक रूप से फिट और पेशेवर रूप से कौशलयुक्त होना अनिवार्य है।

निरीक्षण के दौरान जहां भी छोटी- मोटी कमियां पाई गईं, उन्हें सुधारने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही प्रशिक्षुओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित जिले के कई अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे। परेड में शामिल पुलिसकर्मियों ने अनुशासन और उत्साह का प्रदर्शन कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story