एसएसबी ने छापेमारी के दौरान नेपाली शराब की 175 बोतलें की जब्त

एसएसबी ने छापेमारी के दौरान नेपाली शराब की 175 बोतलें की जब्त
WhatsApp Channel Join Now
एसएसबी ने छापेमारी के दौरान नेपाली शराब की 175 बोतलें की जब्त




अररिया, 29 मार्च(हि.स.)। एसएसबी 52वीं बटालियन के सी समवाय बाह्य सीमा चौकी सैदाबाद के जवानों ने शुक्रवार को भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के स्तंभ संख्या 159 पीपी 44 पर नाका गस्ती के दौरान 175 बोतल नेपाली शराब जब्त किया, जबकि तस्कर शराब से भरी बोरी फेंककर मक्का के खेत होकर भागने में सफल हो गया।आवश्यक कागजी खानापूर्ति के उपरांत जब्त शराब सिकटी थाना को सौपते हुए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

एसएसबी के मुख्य आरक्षी बाह्य चौकी सैदाबाद दर्शन कुमार ने बताया कि तीन जवानों के साथ स्तंभ संख्या 159 पीपी 44 के समीप नाका लगाया था। नाका के दौरान शुक्रवार को दो आदमी माथे पर प्लास्टिक की बोरी लेकर नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसा। जैसे ही रुकने का इशारा किया दोनों आदमी सर पर रखे बोरी को फेंकते हुए नजदीक के मक्का के खेत मे घुस कर नेपाल की तरफ भागने में सफल हो गया।बाद में बोरी को खोल कर जांच करने पर नेपाल निर्मित शराब कुल 175 बोतल बरामद की गई।आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर सिकटी थाना कांड स039/24 में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जब्त नेपाली शराब सिकटी थाना को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story