एसएसबी के जवानो ने किया रक्तदान
पूर्वी चंपारण,02 मई(हि.स.)। जिले के रक्सौल प्रखंड के धुपवा टोला में एसएसबी 47 वीं वाहिनी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बढी संख्या में जवानो ने रक्तदान किया।
मौके पर बताया गया कि असहाय लोगो की सेवा प्रदान करने के लिए कार्यवाहक कमान्डेंट दीपक कृष्ण 47वीं वाहिनी की प्रेरणा से भारतीय रेड क्रॉस, मोतिहारी के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वाहिनी के सहायक कमांडेंट सचिन और उनके साथ एक अधीनस्थ अधिकारी सहित 13 जवानों ने रक्तदान कर कुल 15 यूनिट रक्त-दान किया।
शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी, मोतिहारी के डॉ. अशोक कुमार, प्रयोगशाला तकनीशियन ओम प्रकाश यादव एवं सहायक तकनीशियन विनोद कुमार श्रीवास्तव की महती भूमिका रही। इसके साथ ही वाहिनी के उप कमान्डेंट दीपक कृष्ण, चिकित्सक डॉ. प्रतीक रंजन, उप निरीक्षक प्रीतम के साथ जवानों एवं मीडिया कर्मियों ने शिविर में उपस्थित होकर आयोजन को सकारात्मक बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।