एसएसबी ने बबुआन में चार किलो गांजा किया जब्त, तस्कर फरार
अररिया, 19 अप्रैल(हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा से सटे घुरना थाना व एसएसबी बीओपी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर बबुआन गांव के समीप चार किलो गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा दो सौ मीटर दूरी पर भारतीय क्षेत्र में बबुआन में सुपौल जाने वाली रास्ते में की गई।
नेपाल से दो तस्कर माथे पर गांजा बैग में भरकर ला रहे थे, जबकि तस्कर मकई फसल का फायदा उठाकर खेत की ओर भागने में कामयाब रहे। पुलिस व एसएसबी ने जब बैग की तलाशी ली तो बैग में गांजा पाया गया।यह कार्रवाई घुरना एसएसबी कैंप के जवान पुलिस के द्वारा की गई।
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नेपाल से माथे पर बैग में भरकर भारतीय क्षेत्र में गांजा लाया जा रहा है इसी के आलोक में एसएसबी जवानों को सीमा पर तैनात किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 55 हजार रुपया आंकी जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा मौके से भागे तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है, उसपर केस दर्ज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।