एसएसबी ने एक किलो गांजा और बाइक के साथ गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
पश्चिम चंपारण(बगहा) 16 दिसम्बर(हि.स.)। वाल्मीकि नगर के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 21 वी वाहिनी बी कंपनी के जवानों ने कंपनी कमांडर विवेक सिंह डांगी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक किलो गांजा व बाइक के साथ एक तस्कर को धर दबोचा।
इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर स्थित इंडो- नेपाल सीमा के गंजक बराज पर तैैनात एसएसबी के सहायक कमांडेंट विवेक सिंह डांगी ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी,की चौतरवा की ओर से तस्कर के द्वारा किसी मादक पदार्थ की सप्लाई वाल्मीकि नगर में होने वाली हैं।इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी के उप निरीक्षक मोहिंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम की गठित कर टंकी बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच के लिए भेजा गया।
वाहन जॉच के दौरान शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे एक लाल रंग के होंडा की बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 22 AY 7851है। का जांच के क्रम में थैले में रखे गांंजा जिसका वजन लगभग 1 किलो था, को जब्त किया गया।गांजा व बाइक के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के लव-कुश घाट निवासी सूरज कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पिता स्वर्गीय सीता राम साह के रूप में की गई है।जांच पडताल के बाद मे गांजा,बाइक व तस्कर को वाल्मीकिनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया हैं।
वा्मीकि नगर थाना के थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि एसएसबी द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति,बाइक और एक किलो गांजा को थाना के हवाले कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि आवेदन के आलोक में एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कांड संख्या 121/23 दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।