एसएसबी ने 190 ग्राम मार्फिन के साथ नेपाली युवक को पकड़ा

एसएसबी ने 190 ग्राम मार्फिन के साथ नेपाली युवक को पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now


एसएसबी ने 190 ग्राम मार्फिन के साथ नेपाली युवक को पकड़ा


पूर्वी चंपारण, 16 फरवरी (हि.स.)। जिले के हरपुर थाना क्षेत्र में एसएसबी 71वीं वाहिनी के जवानों ने 120 ग्राम मादक पदार्थ (मार्फिन) के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद मार्फिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच लाख रुपये बताई गई है।

एसएसबी के अधिकारियों के अनुसार, गुप्त सूचना पर गश्ती टीम ने पिलर संख्या 385/4 से लगभग 1000 मीटर अंदर भारतीय सीमा पर स्थित रामपुर गांव यह कार्रवाई की। पकड़े गए नेपाली युवक की पहचान शमसाद आलम (22) निवासी ग्राम छपकैया बीरगंज, वार्ड संख्या 02, जिला परसा (नेपाल) के रूप में हुई है।इसके पास से लगभग 190 ग्राम मार्फिन ड्रग्स जैसा पदार्थ बरामद किया गया है।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने कहा कि वह मार्फिन की डिलीवरी हरपुर थाना क्षेत्र के नकरदेई सिरिसिया गांव में किसी को देने जा रहा था। फिलहाल एसएसबी ने आरोपित को हरपुर थाने को सौंप दिया है। पुलिस इसके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को खंगाल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ आनंद प्रकाश/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story