एसएसबी की ओर से आयोजित 30 दिवसीय इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग संपन्न









- 30 युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

मोतिहारी,13 मार्च(हि.स.)।भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 47 वीं वाहनी रक्सौल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत भेलाही के 30 सीमावर्ती युवाओं के लिए चलाए गए 30 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन एंड हाऊस वायरिंग प्रशिक्षण का समापन आज हो गया। भेलाही में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनेंद्र मणि सिंह कार्यवाहक कमान्डेंट एसएसबी के दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए उप कमांडेंट मनोज कुमार ने सभी लाभार्थियों को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किया। वहीं सभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर निरीक्षक दीपक दारा, डारेक्टर जितेंद्र कुमार, मुखिया सुमन पटेल, सरपंच एवं अन्य बल कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story