एसएसबी के 64 नए आरक्षी का समारोहपूर्वक किया गया स्वागत
अररिया 02दिसंबर(हि.स.)। एसएसबी 52वीं बटालियन मुख्यालय को मिले 64 नए आरक्षियों का स्वागत शनिवार को समारोहपूर्वक किया गया।सब 52वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जोशी सागर प्रदीप के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में नए आरक्षियों को सीमा सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गई।
ग्यारह महीना के कठिन प्रशिक्षण उपरांत नव आरक्षियों को उनकी जिम्मेवारी और कर्तव्य को लेकर जानकारी दी गई।नव आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति जिले के भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के कुचहा से डुमरिया तक में सीमा क्षेत्र की निगरानी और असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए की गई है।
इस मौके पर उपनिरीक्षक तपन कुमार बोस,सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सहायक उपनिरीक्षक दीपक जोशी,मुख्य आरक्षी जगत नारायण सिंह,मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र सिंह,आरक्षी राहुल कुमार,आरक्षी प्रफुल व अन्य कर्मी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।