एस.एस.बी.जवानों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
पूर्वी चंपारण,02दिसबंर(हि.स.)।जिले के पीपरा कोठी स्थित एस.एस.बी. कैंप के 71 वीं बटालियन ने शनिवार को कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।रैली एस.एस.बी. कैंप से प्रखंड कार्यालय होते हुए पीपराकोठी बाजार तक निकाली गई और स्थानीय ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
रैली के निकालने के पूर्व वाहिनीं कमांडेंट ने जवानों को स्वछता से होने वाले फायदों के बारे में बताया और अपने आस-पास के इलाकों को साफ़-सफाई रखने व स्थानीय ग्रामीणों को इस कार्य के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम के दौरान वाहिनीं कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार, उप-कमांडेंट दिनेश कुमार ममोत्रा, विश्वजीत तिवारी, वाहिनीं चिकित्सक डॉ. राहुल राय, निरीक्षक रतनसी अहीर, विनित कुमार, हरदेव सिंह, संदीप कुमार, संयम कुमार सहित अन्य अधिकारी
व जवान मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।