एसएसबी ने सीमावर्ती छात्र-छात्राओं के लिए 30 दिनों का बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया















किशनगंज,13मार्च (हि.स.)। 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, किशनगंज की ओर से सोमवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम वर्ष-2022-23 के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिघिंमारी के प्रांगण में 50 सीमावर्ती छात्र-छात्राओं के लिए 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिघिंमारी के छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिघिंमारी के प्राचार्य पारस कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में खाईखो अतिथिको, द्वितीय कमान अधिकारी 12वीं वाहिनी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 12वीं सशस्त्र सीमा बल अपने सीमा क्षेत्र में कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ जनकल्याणकारी एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों जैसे-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त अभियान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान इत्यादि को आयोजित कर सीमावर्ती लोगों को जागरूक करने का सतत प्रयास करती रही है और भी आगे करती रहेगी।

उन्होंने बताया कि 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती बेरोजगार युवाओं, किसानों के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, मछली पालन इत्यादि व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय किशनगंज में यथाशीघ्र किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story