बैजनाथपुर में 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण के समापन पर समारोहपूर्वक हुआ सर्टिफिकेट का वितरण

WhatsApp Channel Join Now
बैजनाथपुर में 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण के समापन पर समारोहपूर्वक हुआ सर्टिफिकेट का वितरण


अररिया 20 जनवरी(हि.स.)। एसएसबी 56 वीं वाहिनी के डी समवाय कुशमाहा की ओर से बैजनाथपुर गांव में सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को समारोहपूर्वक किया गया।जिसमें उप कमांडेंट मदन मोहन भट्ट ने प्रशिक्षण प्राप्त सभी बीस प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया और अपने संबोधन में ली गई ट्रेनिंग का उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर सशक्त और आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया।

प्रशिक्षुओं ने एसएसबी को धन्यवाद दिया और भविष्य में अन्य इस प्रकार के कोर्स चलाने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम में डी समवाय के सहायक कमांडेंट आशीष गुप्ता,बीओपी कमांडर दमादीघी एसआई महेंद्र सिंह और अन्य जवान और कार्मिक मौजूद थे।कार्यक्रम में बैजनाथपुर गांव के वार्ड सदस्य शंकर मंडल और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story