एसएसबी के वाहन चालन में 25 और मरम्मत में 40 बेरोजगारों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
अररिया,15जनवरी (हि.स.)। एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेन्द्र प्रताप कमांडेंट के निर्देशन में चलाए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बाहरी सीमा चौकी कुआरी में 12 दिवसीय निःशुल्क वाहन चालन और वाहन मरम्मत प्रशिक्षण का समापन सोमवार को किया गया| वाहन चालन प्रशिक्षण में 25 और वाहन मरम्मत प्रशिक्षण में 40 सीमा क्षेत्र के रहने वाले बेरोजगार युवाओं ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।जिसे प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।
मौके पर एसएसबी 52वीं वाहिनीं के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।जिसका मुख्य उद्देश्य है कि सीमावर्ती बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर किया जा सके।
मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय कुआरी के प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा,सिकटी के बीडीओ मो. परवेज आलम,कुर्साकांटा के जिला पार्षद प्रतिनिधि अजीत झा,ओम मोटर ड्राइविंग स्कूल मुजफ्फरपुर के प्रशिक्षक मनीष कुमार, एनबीआईटी के प्रशिक्षक समीर कश्यप,निरीक्षक उत्तम विश्वास,मुख्य आरक्षी जगत नारायण सिंह, सुशील कुमार, तेज सिंह बोरा सहित अन्य जवान उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।