एसएसबी के स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन

एसएसबी के स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन
WhatsApp Channel Join Now
एसएसबी के स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन


अररिया,15 दिसंबर (हि.स.)।

एसएसबी 52 वीं बटालियन मुख्यालय समेत बाह्य सीमा चौकी पर चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन शुक्रवार को किया गया।

एसएसबी 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देश पर 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वछता पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। शुक्रवार को हुए समापन समारोह में उप कमांडेंट उदय कुमार की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौके पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अररिया बनाने हेतु अररिया एसएसबी कैंप से बस स्टैंड तक रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षण संस्थानों और स्थानीय लोगो और एसएसबी जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्थानीय जनता में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता अभियान में अहम् योगदान दिया।

उप कमांडेंट उदय कुमार ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के क्रम में एसएसबी की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान, बेटी बचाओ और बेटी पढाओ, मोटे अनाज का उपयोग, जन-कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जागरूक किया गया। इस समापन समरोह के अवसर पर उप कमान्डेंट श्री उदय कुमार ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने हेतु जवानों का उत्साहवर्धन किया एवं आम जन- मानस से अपील किया की स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे। स्वच्छ भारत और समृद्ध भारत के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान सुनिश्चित करने की अपील की।

कार्यक्रम में उपनिरीक्षक तपन कुमार बोस, सहायक उप निरीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य आरक्षी जगत नारायण सिंह,मनीष कुमार और अन्य जवान उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story